आजकल सिंगल मदर पैरेंटिंग के मुद्दे पर खूब चर्चा होती है। सिंगल मदर को बहुत बोल्ड और आधुनिकता के साथ साथ आत्मनिर्भर भी माना जाता है और उसके संघर्षों को सलाम किया जाता है। लेकिन क्या सिंगल मदर पैरेंटिंग आधुनिक कांसेप्ट है? इसका जवाब है नहीं।पौराणिक कथाओं में कई ऐसे चरित्र हैं जिन्होंने सिंगल मदर की मिसाल पेश की। उदहारण के तौर पर रामायण को ही ले लीजिये। रामायण की माता सीता से बढ़िया उदाहरण नहीं मिलेगा।
Nowadays there is a lot of discussion on the issue of single mother parenting. The single mother is considered very bold and modern as well as self-reliant and her struggles are saluted. But is single mother parenting a modern concept? The answer is no.There are many such characters in mythology who exemplified the single mother. Take Ramayana as an example. A better example will not be found than Sita, the mother of Ramayana.
#MothersDay2023